कांग्रेस की मांग- आतंकवादियों को करारा जवाब दे सरकार

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने जम्मू के बाहरी इलाके सुंजुवां ब्रिगेड स्थित सेना शिविर पर हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आतंकवादियों ने सैनिकों के परिवार के लिए बने आवास क्षेत्र में हमला किया है जिसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए। 

मोदी सरकार के राज में बढ़े आतंकी हमले
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस हमले के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन को देखें और आतंकवादियों के हौसले पस्त करने के लिए सुनिश्चित करें कि वे जीवित लौटकर न जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के आने के बाद जम्मू कश्मीर में 14 बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इस अवधि में जम्मू-कश्मीर में 206 आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें 342 सैनिक शहीद हुए हैं और 199 आम नागरिक मारे गए हैं। इस दौरान संघर्ष विराम और घुसपैठ की 2555 घटनाएं हुई हैं।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चार से पांच आतंकवादियों ने तड़के लगभग 0450 बजे सुंजुवान ब्रिगेड सैन्य शिविर पर हमला कर दिया, जिसमें सेना के तीन जवान, एक जूनियर कमीशन अधिकारी और उसकी बेटी घायल हो गयी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News