Vice President Election: कांग्रेस बोली- BJD राधाकृष्णन के विरोध में मतदान कर साबित करे कि वह BJP के खिलाफ है
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा की कांग्रेस इकाई ने सोमवार को कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक को उप राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के खिलाफ अपने सांसदों से मतदान करवाकर यह साबित करना चाहिए कि उनकी पार्टी वास्तव में भाजपा के खिलाफ है।
बीजद ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पटनायक के पास यह स्पष्ट करने सही मौका है कि बीजद ओडिशा में असली विपक्ष है। उनका कहना था कि बीजद के उप राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने से भाजपा को मदद मिलेगी। दास ने राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के दौरान बीजद के रुख में बदलाव का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में पटनायक की पार्टी ने इस विधेयक का विरोध करने का फैसला किया था, लेकिन राज्यसभा में पेश किए जाने से कुछ समय पहले बीजद ने अचानक अपना रुख बदल दिया तथा अपने सांसदों को अपने विवेक के अनुसार मतदान करने की अनुमति दे दी। दास ने कहा, ‘‘पटनायक कांग्रेस और भाजपा दोनों से समान दूरी बनाए रखने का दावा करते हैं, लेकिन वह विधानसभा या अन्य सार्वजनिक मंचों पर ऐसा नहीं कर रहे हैं।''