भीषण गर्मी के बीच कोयले की कमी ने बढ़ाया बिजली संकट, कांग्रेस ने मोदी सरकार से तीन सवालों का मांगा जवाब

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ पावर प्लांट्स में कोयले की कमी ने इस संकट को और गहरा दिया है। दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर थर्मल पावर प्लांट्स को पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है, क्योंकि दिल्ली में कई प्लांट्स में केवल एक दिन का कोयला बचा है और कोई बैकअप भी नहीं है। दूसरी तरफ बिजली संकट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए तीन सवाल पूछे हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार से सवाल किए और उनका जवाब मांगा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा की,आज 29 अप्रैल को 11 बजे तक देश में बिजली की मांग 12 हजार मेगावाट है। आज एनर्जी एक्सचेंज में बिजली खरीद की कीमत 12 रुपये प्रति यूनिट है। अगर केन्द्र सरकार आगे बढ़ मदद नहीं करेगी तो राज्य मंहगी बिजली कैसे खरीदेंगे? अब तक 12 रुपये में भी बिजली नहीं मिलती है।'
PunjabKesari
मोदी सरकार से कांग्रेस के सवाल
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में आगे लिखा है कि आग बरसाती गर्मी... 12 घंटे की बिजली कट.. पीएम मौन, बिजली-कोयला मंत्री गुम! उन्होंने आगे तीन सवाल करते हुए पूछा है-

1. देश में 72,074 मेगावाट क्षमता के प्लांट बंद क्यों?
2. देश के 173 पावर प्लांट्स में से 106 प्लांट्स में कोयला 0%-25% के बीच ही क्यों?
3. कोयले की मांग रोज़ 22 लाख टन, सप्लाई 16 लाख टन ही क्यों?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News