भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी बैठक

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस पार्टी लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने कई विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, इस बैठक का मुख्य एजेंडा विधानसभा चुनावों में सफलता के बाद भाजपा को अपने एजेंडे को लागू करने से रोकने का है। बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस बैठक में मौजूदा समय के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें ईवीएम विवाद का मुद्दा काफी अहम है, हो सकता है कि कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्ष का एक दल चुनाव आयोग से भी मिले। इस बैठक के लिए कांग्रेस ने कई पार्टियों को न्यौता दिया है, इनमें वो पार्टियां शामिल हैं जो कि भाजपा सरकार का लगातार विरोध कर रही हैं।

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटेनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मिली भाजपा को सफलता के बाद बीजेपी-आरएसएस अपना एजेंडा आगे बढ़ा रही है। बैठक के दौरान इसको रोकने को लेकर चर्चा होगी, इनके अलावा गौ-हत्या पर मच रहे बवाल पर भी चर्चा होगी। विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार सरकारी संस्थानों पर भी अपना एजेंडा लागू कर रही है,जिसमें लोकपाल जैसे संस्थान भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News