कांग्रेस ने लगाया आरोप, राफेल जांच के डर से आलोक वर्मा को हटाया

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 05:32 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख आलोक वर्मा को उनके पद से हटाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये आज कहा कि वह राफेल विमान सौदे की जाँच से डरकर ऐसा कर रहे हैं।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति की आज शाम यहां हुई बैठक के बाद पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया ‘‘आलोक वर्मा को उनका पक्ष रखने का मौका दिये बिना उनके पद से हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह (राफेल विमान सौदे की) जांच से बेहद डरे हुये हैं, चाहे वह स्वतंत्र सीबीआई निदेशक द्वारा हो या संयुक्त संसदीय समिति के जरिये संसद द्वारा।’’
PunjabKesari
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले उच्चतम न्यायालय द्वारा श्री वर्मा को पद पर बहाल किये जाने के संदर्भ में मोदी पर निशाना साधते हुये कहा था कि उन्होंने राफेल विमान सौदे की जांच से डरकर श्री वर्मा को पद से हटाया था।


राहुल ने ट्वीट किया था ,‘‘प्रधानमंत्री सीबीआई प्रमुख को हटाने को लेकर इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं। वह सीबीआई निदेशक को चयन समिति के समक्ष अपना पक्ष क्यों नहीं रखने दे रहे। उत्तर है - राफेल।’’

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News