''राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है मोदी सरकार''

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीतियों को दिशाहीन करार देते हुए आज आरोप लगाया कि वह देश के सामरिक हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक़्कन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ समाचार पत्रों ने आज रिपोर्ट आयी हैं कि चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के अंदर 1.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है। उसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें रोका है और उनके उपकरण जब्त किए हैं।  

उन्होंने इसे गंभीर घटना बताया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने प्रभुत्व वाले टीवी चैनलों के जरिए सीमाओं की सुरक्षा को लेकर जो दावे कर रही है उनकी असलियत सामने आ रही है। भाजपा सरकार के 43 माह के कार्यकाल में अब यह स्पष्ट हो गया है कि उसकी नीतियां दिशाहीन हैं और उनसे देश को सामरिक हितो को नुकसान पहुंच रहा है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News