सिमी मुठभेड़ में कई सवाल अभी अनुत्तरित हैं: ममता बनर्जी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 02:40 PM (IST)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया है कि भोपाल में सिमी के आठ कार्यकर्ताओं को हाल ही में मुठभेड़ में मारे जाने के पीछे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ का इरादा है और इस मामले में कई सवाल अनुत्तरित रह गए हैं। 

ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कथित मुठभेेड़ की कहानी से हम सहमत नहीं है। लोगों के दिमाग में कई सवाल उठ रहे हैं जिनके जवाब नहीं मिल रहे।’’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘यह सब राजनीतिक प्रतिशोध के नाम पर हो रहा है। जब इस तरह के मुद्दे सामने आते हैं तो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति मेरी चिंता गहरा जाती है।’’  
 

सोमवार तड़के सिमी के आठ कार्यकर्ता भोपाल केंद्रीय जेल में एक सुरक्षाकर्मी की हत्या करके भाग निकले थे। कुछ ही घंटों के भीतर उनका पता लगा लिया गया और शहर के बाहरी इलाकों में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में आठों को मार गिराया गया।  इस मुठभेड़ पर सवाल उठने लगे। विपक्षी दलों ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News