PM मोदी नहीं समझ पा रहे हैं लोगों की समस्या: सिब्बल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद लोगों को आ रही दिक्कतों को नहीं समझ पा रहे हैं और उनकी सरकार मनमानी से फैसले ले रही है। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले लोगों के लिए अपने ही खाते से पैसा निकालने की सीमा बांधी गई और अब जरूरत के अनुसार कोई व्यक्ति बैंक से पैसा नहीं निकाल सकें इसलिए अंगुलियों पर स्याही का निशान लगाने का निर्णय किया गया है। 
 

उन्होंने कहा कि बैंकों और एटीएम पर लंबी कतारें लगे हैं और लोगों के लिए दैनिक जरूरत का खर्च चलाना कठिन हो गया है। प्रधानमंत्री जो बयान दे रहे हैं उनसे साफ है कि मोदी आम लोगों की समस्या नहीं समझ पा रहे हैं। उल्टे सरकार मनमानी कर रही है।  प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इतनी जल्दबाजी में है कि आठ नवंबर को छह बजे रिजर्व बैंक ने 500 तथा 1000 रुपए के नोट को प्रचलन से बाहर करने की संस्तुति दी। एक घंटे बाद प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की और फिर आठ बजे नोटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी गयी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News