ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिये बयान पर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने साधा जयशंकर पर निशाना

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान को मिसाइल हमलों की सूचना दिये जाने वाले बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। अनंतनाग जिले में 'जय हिंद' यात्रा को संबोधित करते हुए कर्रा ने कहा, “हमारे विदेश मंत्री ने कहा है कि हमने पाकिस्तान को सूचित कर दिया था कि हम आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों पर हमला करने वाले हैं। क्या युद्ध ऐसे ही लड़े जाते हैं? क्या आप पहले से सूचना देते हैं?” जेकेपीसीसी प्रमुख ने 10 मई को दोनों देशों के बीच हमले बंद होने और पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए।


उन्होंने कहा, “अमेरिका (राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) ने ट्वीट किया कि संघर्ष विराम हो गया है और इसे यहां (भारत में) स्वीकार किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे द्विपक्षीय हैं, चाहे वह युद्ध हो या व्यापार का मुद्दा। तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है।” कर्रा ने कहा कि केंद्र को जवाब देना होगा कि संभावित आतंकवादी हमले की खुफिया जानकारी होने के बावजूद दक्षिण कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई गई। इस बीच, देवसर के पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) से इस्तीफा देने के तीन दिन बाद कांग्रेस में लौट आए। साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए भट ने कांग्रेस छोड़कर डीपीएपी का दामन थाम लिया था। हालांकि, वह बिना कोई कारण बताए रविवार को डीपीएपी छोड़कर कांग्रेस में वापस आ गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News