मुख्यमंत्री स्टालिन ने सी पी राधाकृष्णन को झारखंड का नया राज्यपाल बनने पर दी बधाई
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 08:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित अन्य लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सी पी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर रविवार को बधाई दी। स्टालिन ने एक संदेश में लोकसभा के पूर्व सदस्य राधाकृष्णन को उनकी नयी भूमिका के लिए बधाई दी और कामना की कि वह संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर तमिलनाडु को गौरवान्वित करेंगे।
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाईं सौंदराजन और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम सहित अन्य लोगों ने भी राधाकृष्णन को बधाई दी। केंद्रीय मत्स्य पालन राज्य मंत्री मुरुगन ने कामना की कि राधाकृष्णन देश के कल्याण के लिए अपने काम में 'उत्कृष्टता जारी रखें'। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राधाकृष्णन को पार्टी का एक प्रतिबद्ध सिपाही करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और एक 'अलग छाप' छोड़ी है।
राधाकृष्णन कोयंबटूर से भाजपा के दो बार के लोकसभा सदस्य हैं। भाजपा के नेतृत्व में 1999 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बनाने में उनकी अहम भूमिका थी। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य होने के अलावा जनसंघ के दिनों से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं।