रेल यात्रियों की टेंशन खत्म! बिना एक्स्ट्रा चार्ज के ऐसे पाएं IRCTC पर कंफर्म सीट

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना किसी जुगाड़ से कम नहीं होता। लाखों यात्री एक साथ सफर करने की कोशिश करते हैं, जिससे टिकटें पल भर में फुल हो जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना किसी अतिरिक्त खर्च के भी कंफर्म टिकट मिल सकता है? जी हां! भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए ऐसी खास सुविधाएं शुरू की हैं, जिन्हें सही समय पर इस्तेमाल करके आप भीड़ में भी आराम से सीट पा सकते हैं।

कंफर्म टिकट की जंग क्यों है मुश्किल?
-कई रूट्स पर सामान्य दिनों में ही लंबी वेटिंग लिस्ट लग जाती है।
-जैसे ही त्योहारी मौसम आता है, सीटें तेजी से भर जाती हैं।
-कई बार तो महीनों पहले टिकट बुक करनी पड़ती है फिर भी कन्फर्म नहीं हो पाती।

IRCTC बुकिंग में छिपे हैं कई फायदे
IRCTC पर टिकट बुक करते वक्त हम अक्सर कुछ जरूरी ऑप्शन्स को नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे कि "विकल्प" (Vikalp)। ये फीचर आपको कंफर्म टिकट दिलाने में मदद कर सकता है, लेकिन लोग इसे इस्तेमाल ही नहीं करते क्योंकि इसकी जानकारी ही नहीं होती।

तत्काल टिकट: तुरंत सफर वालों के लिए सहारा
जब कंफर्म टिकट नहीं मिल रही होती और यात्रा तुरंत करनी हो, तो तत्काल टिकट बुकिंग एक बेहतर विकल्प होता है। इसमें सीट मिलने की संभावना ज्यादा होती है, लेकिन इसके लिए थोड़ा ज्यादा चार्ज देना पड़ता है।

बिना एक्स्ट्रा चार्ज के कंफर्म सीट
-IRCTC की VIKALP स्कीम ज्यादातर लोग जानते ही नहीं हैं, जबकि ये फायदेमंद विकल्प है। इसमें होता क्या है?
-आपने जिस ट्रेन में टिकट बुक की है, अगर वह वेटिंग में है और कंफर्म नहीं हो पाती,
-तो रेलवे उसी रूट पर चलने वाली किसी दूसरी ट्रेन में आपको कंफर्म सीट अलॉट कर सकता है।
-खास बात ये कि इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ता।

कैसे चुनें विकल्प स्कीम?
-टिकट बुक करते समय ही "VIKALP" ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
-इसमें आप बता सकते हैं कि आप कितनी ट्रेनों को विकल्प के तौर पर चुनना चाहते हैं।
-अगर आपकी प्राथमिक ट्रेन में सीट नहीं मिलती, तो सिस्टम खुद-ब-खुद आपको किसी दूसरी ट्रेन में सीट देगा।

ध्यान दें :
विकल्प स्कीम से टिकट बुक करने का मतलब ये नहीं कि कंफर्म सीट पक्की है, लेकिन संभावना काफी बढ़ जाती है।
सीट अलॉटमेंट यात्रा से 12 घंटे पहले तक हो सकता है, इसलिए ऐप या वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News