'आयुष्मान भारत' योजना का एक साल पूरा; शाह बोले, लाभार्थियों के साथ फोटों खिंचवाएं भाजपा सांसद

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 07:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत’ को लॉन्च हुए एक साल पूरा हो गया है। देश के लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने वाली इस योजना के संदर्भ में भाजपा की ओर से अनोखी अपील की गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने सभी पार्टी सांसदों को लक्ष्य दिया है कि वे इस दिवाली पर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ फोटो खिचवाएं।

भाजपा अध्यक्ष ने सभी सांसदों से कहा है कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दीवाली मनाएं और इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ मुलाकात करें। शाह की यह अपील एक ऐसे समय आई है जब विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार की इस बात के लिए आलोचना की है कि आयुष्मान भारत योजना को उस ढंग से लागू नहीं किया गया है जैसा प्रचारित किया जा रहा है।

अब शाह की अपील के बाद भाजपा सांसदों को न केवल आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिलना है, बल्कि उनके साथ खिंचवाई गई फोटो को विस्तृत विवरण के साथ नमो एप और सोशल मीडिया में पोस्ट भी करना है। इसका विवरण सांसदों को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय भी भेजना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News