चुनाव विश्वसनीयता और अवसरवाद के बीच का मुकाबला : वाईएसआरसी प्रमुख

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 10:12 PM (IST)

अमरावती (आंध्रप्रदेश): आंध्रप्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव को ‘विश्वसनीयता और अवसरवाद’ के बीच का मुकाबला बताते हुए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के लोगों को बदलाव के लिए वोट करने को कहा ताकि कल्याण और विकास को गति दी जा सके। तटीय शहर काकीनाडा में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए रेड्डी ने कहा कि समय आ गया है कि लोग मुख्यमंत्री और तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को सभी मोर्चे पर लोगों को ठगने के लिए उचित जवाब दें।

विपक्ष के नेता ने कहा,‘यह दो राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है बल्कि विश्वसनीयता और अवसरवाद के बीच की लड़ाई है। यह लोकतंत्र और अराजकता के बीच की लड़ाई है।’ विपक्ष के नेता ने कहा कि ऐसे विवेकहीन व्यक्ति (चंद्रबाबू नायडू) को जाना चाहिए क्योंकि लोग ‘उनके झूठ, पलटी मारने, छलावे से उकता’चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News