7 लोगों ने 5 महीने तक 17 साल की काॅलेज स्टूडेंट के साथ जबरन बनाए संबंध... चुपके से video भी बनाया अब हुआ वायरल

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में घटित एक घटना ने न केवल एक परिवार को टूटने की कगार पर ला दिया, बल्कि समाज की खामोश होती चेतना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

दोस्ती के नाम पर बना वीडियो, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल
17 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मुलाकात कुछ महीने पहले एक युवक से सोशल मीडिया के ज़रिए हुई। पहले-पहल सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही समय में उस दोस्ती का रंग बदल गया। युवक ने छात्रा के साथ जबरन संबंध बनाए और चुपचाप उसका वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं, उसने वह वीडियो अपने छह साथियों के साथ साझा कर दिया। इसके बाद सातों युवकों ने मिलकर लड़की को लगातार डराना और धमकाना शुरू कर दिया।

डर के साए में पांच महीने तक शोषण
लड़की को धमकी दी गई कि अगर उसने कुछ कहा या विरोध किया, तो वह वीडियो इंटरनेट पर फैला दिया जाएगा। इस धमकी और शर्मिंदगी के डर ने छात्रा को पूरी तरह खामोश कर दिया। करीब पांच महीने तक वह डर के साए में इन युवकों के शोषण का शिकार होती रही।

चुप्पी टूटी, जब वायरल हुआ वीडियो
सब्र की सारी हदें तब पार हो गईं, जब वह आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। परिवार को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को सूचना दी।

मेडिकल जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई, तो सामने आया कि वह गर्भवती है। यह सुनते ही परिवार और समाज दोनों सकते में आ गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सातों आरोपियों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News