Live कॉन्सर्ट में कंपनी के CEO के अफेयर का खुलासा, स्पॉटलाइट पड़ते ही शर्मसार हुआ कपल...HR हेड के साथ दिखा Boss
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉस्टन में हुए कोल्डप्ले के शानदार लाइव प्रदर्शन के बीच एक हैरान करने वाला सोशल मीडिया ड्रामा भी सामने आया, जिसने शो की चर्चा को एक नए मोड़ पर ला दिया। एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और उनकी सहकर्मी क्रिस्टिन कैबोट, जो साथ-साथ स्टेज स्क्रीन पर कैमरे में आए, अचानक चर्चा का केंद्र बन गए।
कॉन्सर्ट का मनोरंजक “स्क्रीन स्मैश” इंसाइट
कोल्डप्ले के रिंगो क्रिस मार्टिन, गाय बैरीमैन, जॉनी बकलैंड और विल चैंपियन की जबर्स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बड़े स्क्रीन पर अचानक कैमरे ने एंडी और क्रिस्टिन की जोड़ी को दिखाया। दोनों को गले लगते और मुस्कुराते देख पूरा स्टेडियम अचंभित रह गया। जैसे ही कैमरा उनके चेहरे पर पैन हुआ, दोनों झिझकते हुए पलायन करने लगे। इसके बाद क्रिस मार्टिन ने चुटकी लेते हुए कहा, “देखो इन दोनों को… क्या चल रहा है यहां?”, जिस पर पूरा वायुमंडल हँसी और तालियों से गूंज उठा।
सोशल मीडिया का ‘डिजिटल हाईप’
वीडियो अपलोड होते ही सोशल प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो गया। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं—कुछ यूज़र्स को यह ‘आर्गेनिक मोमेंट’ पसंद आया तो कुछ ने इसे ‘अनचाहा एक्सपोजर’ कहा। एक यूज़र ने लिखा, “दोनो शादीशुदा हैं, लेकिन अगर खुश हैं तो ग़लत क्या?” वहीं दूसरे ने मज़ाकिया इमोजी और मीम्स बना कर कॉन्सर्ट का मज़ा दोगुना कर दिया।
कौन है एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट?
एंड्री बायरन, एस्ट्रोनॉमर कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। यह कंपनी क्लाउड डेटा पाइपलाइनों के विकास और संचालन के लिए जानी जाती है, और इसका प्रमुख उत्पाद 'एस्ट्रो' क्लाउड प्लेटफॉर्म है। क्रिस्टिन कैबोट उनके साथी कर्मचारी हैं और कंपनी में वे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
सोशल मीडिया की इस हलचल ने सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या किसी CEO का पब्लिक इवेंट में साथी के साथ ऐसा क्लोज मैना-मैना व्यवहार कंपनी की छवि पर प्रभाव डालेगा? कुछ लोग इसे ‘वर्कप्लेस प्रोफेशनलिज्म’ का उल्लंघन मान रहे हैं, जबकि अधिकांश यूज़र्स इसे सिर्फ एक इंसानी पल कह रहे हैं।