कोयला घोटाला: ईडी ने नागपुर कंपनी की 78.25 करोड़ रूपए की संपत्ति की जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 09:33 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाले में धन शोधन की जांच के सिलसिले में मंगलवार को नागपुर स्थित एक कंपनी की 78.25 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की। एजेंसी ने कहा कि उसने मेसर्स बी एस इस्पात लिमिटेड तथा कुछ अन्य कंपनियों के खिलाफ इस सिलसिले में कुर्की के आदेश जारी किए हैं। 

प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एक प्राथमिकी और आरोपपत्र के आधार पर इन कंपनियों के खिलाफ धनशोधन की रोकथाम कानून के तहत एक मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने कहा ‘‘मेसर्स बी एस इस्पात लिमिटेड ने गलत अध्यावेदन के जरिए मरकी मंगली..एक कोयला ब्लॉक हासिल किया था और कोयला ब्लॉक के आवंटन के बाद कंपनी के असली प्रमोटरों ने अपने शेयर बेच दिए जिससे उन्हें भारी लाभ हुआ।’’ एजेंसी ने कहा है कि इस मामले में अपराध से प्राप्त कुल राशि 78.25 करोड़ रूपये आंकी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News