दिल्ली-एनसीआर में बढ़े CNG के दाम, PNG भी हुआ महंगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्ली: वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस (पीएनजी) के कीमतों में फिर एक वृद्धि की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढोतरी की है। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के कीमत में 70 पैसे / किलोग्राम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में सीएनजी की नई कीमतें 43.40/kg हो गया है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 49.08 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगा। 
PunjabKesari
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी में 91 पैसे की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पीएनजी की नई कीमत Rs 28.41 प्रति एसएम होगा। सीएनजी और पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस (पीएनजी) की बढ़ी हुई कीमत सुबह 6 बजे से लागू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News