उद्धव बोले, सीएम पद ठुकराता तो बालासाहब ठाकरे की नालायक औलाद कहलाता

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके तुरंत बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। पदभार संभालने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जनता से जुड़े कार्यों में तेजी लाने और पैसे की बर्बादी रोकने का भी निर्देश दिया।
PunjabKesari
बैठक के बाद उद्धव ने कहा- मैं आज पहली बार मंत्रालय आया हूं। अधिकारियों के साथ बैठक की। मैंने उनसे कहा कि टैक्स देने वाली जनता का पैसा ठीक तरह से खर्च हो और इसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र में एक पैसे की हेराफेरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आरे में मेट्रो शेड का काम रोक दिया गया है। 
PunjabKesari
उद्धव ने कहा कि मैं महाराष्ट्र का पहला सीएम हूं जिसका जन्म मुंबई में हुआ। ये बात मेरे दिमाग में चल रही है कि मैं मुंबई के लिए क्या कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अचानक ही सीएम बन गया। जब यह जिम्मेदारी मेरे पास आई, अगर मैं इससे भागता तो मुझे बालासाहब ठाकरे की नालायक औलाद कहा जाता। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News