Karur Stampede : करूर पहुंचे CM स्टालिन, भगदड़ में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, मौत का आंकड़ा पहुंचा 38
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को एक भयानक हादसा हुआ जब अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की एक जनसभा में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब विजय लोगों को संबोधित कर रहे थे और मंच के सामने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और दबकर बेहोश हो गए। स्थिति बिगड़ते देख विजय को भाषण बीच में ही रोकना पड़ा और मेडिकल टीमों को मौके पर बुलाया गया।
घटना के तुरंत बाद हालात संभालने में जुटी प्रशासनिक टीम
घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया ताकि भीड़ को पीछे धकेला जा सके। पानी की बोतलें, प्राथमिक चिकित्सा, और एंबुलेंस तुरंत भेजी गईं।घायलों को करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
#WATCH | Karur | Tamil Nadu CM MK Stalin pays tribute to those who lost their lives in the Karur stampede incident. He also meets the families of victims.
— ANI (@ANI) September 27, 2025
As per the DGP in charge of Tamil Nadu, G. Venkatraman, 38 people have lost their lives in the stampede incident.
(Source:… pic.twitter.com/1ksWjV8TKR
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौके पर पहुंचकर की स्थिति की समीक्षा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए करूर का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी। स्टालिन ने स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम, मंत्री सेंथिल बालाजी, जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया और राहत कार्यों की निगरानी की। डीजीपी जी. वेंकटरमण के अनुसार, अब तक 38 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं, और 50 से अधिक घायल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु सरकार ने इस मानव त्रासदी को देखते हुए त्वरित मुआवजे का ऐलान किया है:
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पीड़ित इलाज या सहायता से वंचित न रहे।
विजय का भावुक बयान: "मेरा दिल टूट गया है"
हादसे के बाद TVK प्रमुख और अभिनेता विजय ने एक बयान जारी करते हुए कहा: "यह हादसा मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद पीड़ादायक है। मेरे दिल पर गहरा आघात हुआ है। मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनकी पीड़ा को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।" विजय ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से धैर्य बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
बीजेपी ने जताया शोक, दो दिन के कार्यक्रम रद्द
तमिलनाडु बीजेपी ने करूर हादसे को "हृदय विदारक" बताते हुए पार्टी के आगामी दो दिनों के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में पार्टी ने कहा: "हम पीड़ित परिवारों के दुःख में साझेदार हैं। जो लोग अस्पताल में हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" बीजेपी के इस कदम को राजनीतिक सद्भाव और मानवीय संवेदनशीलता के रूप में देखा जा रहा है।
हादसे की जांच के आदेश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस त्रासदी ने प्रशासनिक तैयारियों और भीड़ प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, रैली में अपेक्षा से कहीं अधिक भीड़ पहुंची थी, लेकिन पर्याप्त बैरिकेडिंग, एंबुलेंस, मेडिकल टीम और निकासी मार्ग नहीं थे। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।