कर्नाटक में कोविड के मामले फिर बढ़े, CM सिद्धारमैया बोले- वायरस गंभीर नहीं, लेकिन सतर्क रहें

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि फिलहाल जो वायरस का स्वरूप फैला है, वह गंभीर प्रकृति का नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

सोमवार को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोविड टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संसाधनों की स्थिति पर फीडबैक लिया।

'राज्य में 80 सक्रिय मरीज हैं'
सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य में इस समय 80 सक्रिय मरीज हैं और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, "मैंने एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।"

जिन बच्चों को खांसी- बुखार है, उन्हें स्कूल न भेजें: सिद्धारमैया
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि जिन बच्चों को सर्दी, खांसी या बुखार है, उन्हें स्कूल न भेजा जाए। साथ ही बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। मीडिया कर्मियों से भी मास्क पहनने की अपील की गई।

'मास्क अभी जरूरी नहीं, लेकिन... '
टीकाकरण और मास्क को अनिवार्य करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के लिए मास्क पहनना अभी जरूरी नहीं है, लेकिन जो लोग जोखिम समूह में हैं, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। टीके उपलब्ध होने की स्थिति में खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच को लेकर उन्होंने बताया कि केंद्र से अभी ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है, लेकिन सभी तरह की सावधानियां बरतने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News