केजरीवाल पर CM रेखा गुप्ता का तंज, कहा- स्क्रिप्ट लिखकर देश की जनता को बेवकूफ बनाया है
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बेवकूफ नहीं, बल्कि बेहद समझदार हैं, क्योंकि उन्हें लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना बखूबी आता है।
ये भी पढ़ें- चांद पर बनेगी कॉलोनी, टहलते दिखेंगे इंसान, न्यूक्लियर पावर बनाने की तैयारी! NASA का 2070 लेकर बड़ा विजन
'केजरीवाल के पास झूठ और ड्रामे की डिग्री'
सीएम रेखा गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल के पास एक नहीं, बल्कि कई डिग्रियां हैं, जिसमें 'लोगों की भावनाओं से खेलना', 'लोगों को आहत करना' और 'झूठ बोलने की डिग्री' शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का हर काम किसी न किसी मकसद से होता था, चाहे वह मफलर पहनना हो, टूटी चप्पल पहनना हो या खांसना हो।
सीएम ने कहा, "तिरंगे की छांव में केजरीवाल ने स्क्रिप्ट लिख-लिखकर देश की जनता को बेवकूफ बनाया। रामलीला मैदान से जो कहानी उन्होंने शुरू की, उसे हमने खत्म किया। उन्होंने ईमानदारी, देशभक्ति और त्याग की बातें करके पूरे देश को धोखा दिया।"
ये भी पढ़ें- AAP ने विधानसभा से किया वॉकआउट, आतिशी बोलीं- 'जब हमने दिल्ली के मुद्दे उठाए तो हमें बाहर कर दिया गया'
'टिफिन रूम को फांसी रूम बना दिया'
रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने रामलीला मैदान के फर्श पर लेटकर जो माहौल बनाया, उसी व्यक्ति ने अपने लिए 'शीश महल' भी बनवाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आइडिया जनरेट करने में माहिर हैं और उन्होंने 'टिफिन रूम' को 'फांसी रूम' बना दिया। सीएम ने 'फांसी घर' के मुद्दे पर भी केजरीवाल को घेरा। उन्होंने कहा कि 'मैं देखकर आई हूं फांसी घर', वहां फांसी देने की जगह भी नहीं है। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह दिखाएं।
'जनता के पैसे की वसूली होनी चाहिए'
मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल को झूठ बोलने की बीमारी शुरू से थी। वह शहीदों को शर्मिंदा कर रहे हैं और भावनाओं का टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं। रेखा गुप्ता ने मांग की कि केजरीवाल से 1000 करोड़ रुपये की वसूली होनी चाहिए, इस मामले की जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास कोई दस्तावेज या प्रमाण नहीं है, लेकिन उन्होंने अपनी तानाशाही के चलते इसे 'फांसी घर' बना दिया।