CM रेखा गुप्ता ने जारी किया Whatsapp नंबर, अब दिल्लीवासी घर बैठे दे सकते हैं बजट पर अपना सुझाव

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा का आज आखिरी दिन है और इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली का नया बजट 24 से 26 मार्च के बीच आएगा।इस बजट की खास बात यह होगी कि इसमें हर वर्ग के लोगों के सुझाव शामिल किए जाएंगे।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों से सुझाव लें और इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाए। इसके लिए, जनता से सुझाव लेने के लिए सीएम ने एक व्हॉट्सएप नंबर और वेबसाइट जारी की है। उन्होंने बताया कि खासकर महिलाएं, विद्यार्थी और व्यापारी समुदाय से सुझाव लिए जाएंगे।

PunjabKesari

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में 2025-26 के लिए ‘विकसित दिल्ली' बजट पेश करेगी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को शामिल करके बजट तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसे जनता का बजट बनाने के लिए हम 5 मार्च को विधानसभा परिसर में विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके अलावा, हम 6 मार्च को शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों और व्यापारियों के साथ चर्चा करेंगे।'' उन्होंने एक ईमेल आईडी और एक व्हाट्सऐप नंबर भी साझा किया, जहां दिल्ली के निवासी बजट के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं।

PunjabKesari

गुप्ता ने दोहराया कि BJP के ‘संकल्प पत्र' में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा और उनकी सरकार इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम कर रही है। गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में अब तक CAG की केवल दो रिपोर्ट पेश की गई हैं और उनमें पहले ही पिछली Aap के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोप उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कैग की 12 और रिपोर्ट अभी पेश की जानी हैं तथा और भी अनियमितताएं सामने आने की संभावना है।'' संवाददाता सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद और मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News