होली के मौके पर आशा किरण आश्रय गृह पहुंची सीएम रेखा गुप्ता, बच्चों संग मनाई होली
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को रोहिणी स्थित आशा किरण आश्रय गृह का दौरा कर वहां बच्चों के साथ होली मनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि इन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, इसलिए सरकार उनके अभिभावक के रूप में उन्हें उचित देखभाल और सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करेगी। समाज कल्याण मंत्री रविंद्र सिंह इंद्राज के साथ मुख्यमंत्री गुप्ता ने बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट बांटी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों को केंद्र की सभी कमियों को दूर करने और यहां सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।'' बच्चों की संख्या के मुद्दे पर गुप्ता ने कहा कि इस समय यहां अपेक्षित क्षमता से अधिक बच्चे रह रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से इस केंद्र की देखरेख करूंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बच्चों को उचित देखभाल मिले।''