सीएम रावत ने की मैराथन बैठकें,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 07:16 PM (IST)

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज का दिन बैठकों के नाम रखा आज जनता से और किसी भी कार्यक्रमो से दूरी बनाते हुए मेराथन बैठक की। पहली बैठक सुबह 10 बजे निर्धारित थी लेकिन सीएम खुद ही समय से पहले पहुंचते हुए सचिवालय पहुंच गए। आनन-फानन में सभी अधिकारियों को भी भागते-भागते पहुंचना पड़ा।

सीएम की पहली बैठक नाबार्ड के अधिकारियो के साथ हुई। जिसमें उन्होंने नाबार्ड द्वारा विकास योजनाओ को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी ली। नाबार्ड तथा रा’य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण विकास, अवसंरचना विकास, महिला सशक्तिकरण, स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण की समान प्रकृति की योजनाओं को समन्वित करने पर चर्चा की गई।

इसके अलावा सीएम ने केम्पा की तीसरी बैठक की जो कि सात साल के बाद आयोजित की गई। हैरानी की बात है कि रा’य गठन के बाद केम्पा की तीसरी बैठक आज हुई। जंगल के जो भी कार्य किए जाते हैं वो केम्पा के अंतगर्त ही होते है।  इसके बाद &8वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड करने जा रहा है जो कि 2018 में होने जा रहे है सीएम स्वयं  इन सबको गंभीरता से ले रहे हैं।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News