तीसरे कृषि रोडमैप के आरंभ पर CM ने जताई खुशी, कहा- देश की हर थाली में होगा बिहारी व्यंजन

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 02:50 PM (IST)

पटनाः बिहार में हुए तीसरे कृषि रोडमैप के शुभांरभ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य अब विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरे कृषि रोडमैप के आरंभ से राज्य को उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ाने में सहायता करेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में आज से नए युग की शुरूआत हो रही है। बहुत जल्द एक दिन ऐसा आएगा कि देश की हर थाली में एक बिहारी व्यंजन पहुंचेगा। इस रोडमैप से बिहार के किसानों को हर तरह की सुविधा देने की शुरुआत की गई है।

बता दें कि आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीसरे कृषि रोडमैप का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उनका आभार प्रकट किया, उनके इस कदम से बिहार की जनता को एक बहुत बड़ी सौगात मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News