क्सालमेट ने 12वीं के छात्र को दूसरी मंजिल से दिया धक्का, रैगिंग के खिलाफ शिकायत करने पर आरोपी था नाराज

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 08:30 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा के कालाहांडी जिले के एक निजी स्कूल की 12वीं कक्षा के एक छात्र को उसके कुछ सहपाठियों ने छात्रावास की दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। कालाहांडी जिले के जिला मुख्यालय भवानीपटना के बाहरी इलाके जगन्नाथपुर के पास स्थित स्कूल में यह घटना रविवार की रात को हुई। पुलिस ने बताया कि घायल अंकेश बाग को भवानीपटना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, बाग ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी विद्यार्थियों को रैगिंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बारे में चेतावनी दी तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया गया। अधिकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में भवानीपटना सदर थाने में नौ छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News