वजन कम करने के लिए स्कूल में दौड़ रही थी छात्रा, अचानक हार्ट अटैक आने से मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 11:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क : 11वीं कक्षा की एक छात्रा की स्कूल परिसर के मैदान में दौड़ते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाबा दीप सिंह पब्लिक स्कूल डेहरा साहिब की छात्रा हरलीन कौर (15) शुक्रवार शाम को स्कूल के मैदान में दौड़ रही थी। उसने माता-पिता की सलाह पर वजन कम करने के लए 14 of 27 दौड़ना शुरू किया था।
हरलीन कौर ने अभी मैदान का एक चक्कर ही लगाया था कि वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी। स्कूल के मालिक गुरप्रताप सिंह पन्नू उसे अपनी कार में नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। स्कूल के मालिक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि हरलीन कौर 11वीं कक्षा की छात्रा थी और आर्ट्स की पढ़ाई कर रही थी, जिसे उसका बड़ा भाई कल शाम स्कूल में दौड़ने के लिए छोड़कर गया था।