पुष्पा-2 देखने के लिए लड़के ने पटरी पर लगाई दौड़, रेल से कटकर हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कपुष्पा-2 का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस उत्साह के बीच काफी दुखभरी कहानियां भी सामने आ रही हैं। एक दुखदायी घटना कर्नाटक से सामने आई है। यहां  बासेठिहल्ली इलाके में एक 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब युवक अपने दो दोस्तों के साथ पुष्पा-2 फिल्म देखने के लिए थिएटर जा रहा था।

युवक का नाम प्रवीण तमाचलम था। जिस समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था उसी समय ट्रेन आ गई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत्त था। पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह 9 बजे हुआ, जब प्रवीण 10 बजे वाले शो के लिए थियेटर जा रहा था।

प्रवीण जिस समय ट्रैक पार कर रहा था उसे उस समय ट्रेन नहीं दिखाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयंकर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसके दोस्त मौके से भाग गए। इस घटना में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। साथ ही दोनों दोस्तों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News