मणिपुर में नई सरकार के गठन का दावा: BJP ने राज्यपाल को सौंपा 44 विधायकों का समर्थन

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मणिपुर में सरकार गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी नेता थोकचोम राधेश्याम सिंह ने आज राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। राधेश्याम सिंह ने नौ अन्य विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि सूबे में नई सरकार बनाने के लिए 44 विधायक तैयार हैं।

राधेश्याम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, लोगों की इच्छा के मुताबिक 44 विधायक सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। हमने राज्यपाल को यह बात बता दी है। हमने इस मुद्दे के लिए क्या समाधान हो सकते हैं इस पर भी चर्चा की।

उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल ने उनकी बात पर गौर किया है और लोगों के सर्वोत्तम हित में कार्रवाई शुरू करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वे औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे राधेश्याम सिंह ने बताया कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में अंतिम फैसला लेगा। इस घटनाक्रम से मणिपुर में जल्द ही नई सरकार के गठन की संभावना प्रबल हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News