NEET UG विवाद पर CJI बोले- पेपर लीक होने से परीक्षा की पवित्रता से हुआ समझौता

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: NEET UG विवाद पर CJI ने कहा है कि इस परीक्षा के लीक होने से पवित्रता से समझौता किया गया है। CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने NEET UG 2024 परीक्षा अनियमितताओं और पुन: परीक्षा की मांग से संबंधित लगभग 38 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आज यानि की 8 जुलाई को अपनी बात रखी है। इस सुनवाई में 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने दायर की हैं, जबकि 4 NTA द्वारा लगाई गई हैं। बता दें कि इस मामले पर 10 जुलाई को फिर से सुनवाई होगी।

PunjabKesari

इसी बीच केंद्र सरकार ने री-एग्जाम को लेकर अपनी बात रखी थी। शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करते हुए एग्ज़ाम रद्द करने की डिमांड का विरोध किया। अपने हलफनामे में सरकार ने कहा था कि अनुचित साधनों और पेपर लीक के व्यक्तिगत उदाहरणों से पूरी परीक्षा खराब नहीं हुई। CBI पेपर लीक मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News