RRB NTPC Recruitmen 2024: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, रेलवे में 3,445 पदों पर निकली भर्ती... आवेदन शुरु

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 08:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 3,445 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 21 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क और ट्रेन क्लर्क जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्तियों की जानकारी

  • कमर्शियल सह टिकट क्लर्क: 2,022 पद
  • अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361 पद
  • जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद
  • ट्रेन क्लर्क: 72 पद


आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर एक अकाउंट बनाएं।
  • लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

RRB NTPC UG Railway Recruitmen 2024:  नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन शुल्क

  • एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी): ₹250
  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹500


यदि उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में शामिल होते हैं, तो उन्हें आवेदन शुल्क का आंशिक रिफंड मिल सकता है।

महत्वपूर्ण जानकारी
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को सक्रिय रखें, क्योंकि सभी भर्ती संबंधित सूचनाएं एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से भेजी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News