सिविल डिफेंस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 12:49 PM (IST)

कठुआ  : सिविल डिफेंस द्वारा गांव रक्ख लच्छीपुर स्थित कौशल विकास संस्थान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पुलिस प्रमुख डॉ शैलेंद्र मिश्रा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के डी.एस.पी. यशपाल सिंह,चीफ वार्डन ध्यान चंद, सुरजीत सिंह, रोशन लाल, हिमांशु कुमार और संस्थान के जसवीर वदान भी मौजूद रहे। इस दैरान वक्ताओं ने उपस्थिति को विभिन्न प्रशिक्षण संबंधी जानकारियां दी।

PunjabKesari

पुलिस प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान विभिन्न तरह की आपदाओं के दौरान सिविल डिफेंस सहित अन्य टीमों के रेस्क्यू आपरेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ऐसे आयोजनों में युवाओं को विशेषकर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले जिला पुलिस द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के गुरूों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News