यात्री के लिए देवदूत बने CISF जवान, यह Video देख आपको भी होगा गर्व

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई एयरपोर्ट पर दिल का दौरा पड़ने से मौत के आगोश में जा रहे एक शख्स को CISF के जवानों ने जीवनदान दिया है। एयरपोर्ट पर मौजूद शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे वह अचेत होकर गिर गया। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात CISF जवानों ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन देकर शख्स की जान बचा ली। 


यह पूरी घटना एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद लोग जवानों की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम सत्यनारायण गुब्बला है और वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। सत्यनारायण मुंबई से हैदराबाद जा रहे थे, टर्मिनल 2 में अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और वो गिर गए। 

PunjabKesari
एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के एएसआई मोहित कुमार शर्मा और उनके दो साथियों ने बिना समय गंवाए सत्यनारायण को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन देना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हे  अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News