Video Viral: दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF जवान ने दिखाई बहादुरी, अचानक यात्री की बिगड़ी तबियत, हुआ बेहोश, CPR देकर बचाई शख्स की जान

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर एक यात्री की जान उस समय बच गई, जब सुरक्षा जांच के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जांबाज जवान ने बिना समय गंवाए उन्हें सीपीआर दिया और उनकी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें:  Heart Attack Alert: महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में क्यों बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा? डॉक्टर ने बताईं ये बड़ी वजहें

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
यह घटना तब हुई जब मोहम्मद मुख्तार आलम नाम के एक यात्री सुरक्षा जांच से गुजर रहे थे। अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद अन्य यात्री और कर्मचारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही CISF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने स्थिति को भांप लिया। उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर यात्री को सीपीआर देना शुरू किया। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें छाती पर दबाव डालकर दिल को दोबारा धड़कने के लिए प्रेरित किया जाता है। वीरेंद्र सिंह की सूझबूझ और तत्काल कार्रवाई का नतीजा रहा कि कुछ ही देर में यात्री की सांसें वापस लौट आईं और उन्हें होश आ गया।


सोशल मीडिया पर तारीफों का दौर
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वीरेंद्र सिंह को सीपीआर देते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सीपीआर देने के बाद, मौके पर डॉक्टरों की टीम पहुंची और यात्री को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की कि अगर समय पर सीपीआर नहीं दिया गया होता तो यात्री की जान बचाना मुश्किल हो सकता था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News