ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जताया शोक, हादसे में 288 लोगों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 12:30 AM (IST)

नई दिल्लीः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की भिड़त के कारण हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

जिनपिंग के हवाले से भारत में चीनी दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ओडिशा में ट्रेन हादसे में हुई भारी जनहानि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा।'' 

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों की भिडंत से हुए भीषण हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सैन्य हेलीकॉप्टर से ओडिशा में बालासोर जिले के घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने राहत कार्यों की समीक्षा की। उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News