देशभर में चाइनीज व डोर पर कांच लगे मांझे पर लगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली: NGT ने देशभर में चाइनीज मांझे और कांच लगे मांझे व नॉयलान मांझे पर रोक लगा दी है। बता दें कि पेटा ने पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले कांच की परत चढ़ेे मांझे के नुकसान बताते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण से अनुरोध किया है कि वह देशभर में इसपर तत्काल प्रतिबंध लगा दे।

प्राणी अधिकारों की वकालत करने वाली इस संस्था का कहना है कि कांच के पाउडर की परत चढ़े इस मांझे की धार बहुत तेज होती है और पतंग उड़ाने के दौरान इससे इनसान और जानवर दोनों को ही नुकसान पहुंचा सकता है। हर साल मांझे की वजह से कई लोगों की जान भी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News