SCO बैठक में शामिल होने भारत आएंगे चीन के रक्षा मंत्री, पाकिस्तान ने नहीं की अभी पुष्टि

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 02:02 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः शंघाई सहयोग संगठन (SCO ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू अगले सप्ताह भारत आएंगे । रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी पक्ष ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक 27 और 28 अप्रैल को होने वाली है। 2020 की गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद, यह पहली बार है जब कोई चीनी रक्षा मंत्री भारत का दौरा करेंगे। 
अमेरिका द्वारा स्वीकृत जनरल ली शांगफू को एक महीने पहले चीन के नए रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया गया था।

 

उनकी नियुक्ति बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई है। एयरोस्पेस विशेषज्ञ ली शांगफू ने  सर्वसम्मति से नेशनल पीपुल्स कांग्रेस द्वारा निवर्तमान रक्षा प्रमुख वेई फेंघे की जगह ली है। चीन और भारत के बीच सीमा SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद 5 मई को गोवा में विदेश मंत्री की बैठक होनी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी इसमें हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एससीओ के सदस्य देश भारत, रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News