अरुणाचल में  G20 की गुप्त बैठक में नहीं शामिल हुआ चीन, प्रतिक्रिया देने से भी किया इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:46 AM (IST)

बीजिंगः चीन ने सोमवार को उस खबर पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि उसके अधिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश में हुई ‘गोपनीय’ जी20 बैठक में भाग नहीं लिया। चीन, अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताता रहा है। हालांकि, भारत ने चीन के दावे को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है।  

 

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में रविवार को हुई बैठक में चीन के शामिल नहीं होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘आप जो कह रहे हैं, मैं उससे अवगत नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस संबंध में अपने सहयोगियों से जानकारी एकत्र करनी होगी।’’ इस सवाल और इस पर दिए गए जवाब का उल्लेख चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर डाली गई प्रेसवार्ता की प्रतिलिपि में नहीं किया गया है।

 

अरुणाचल प्रदेश का यह कार्यक्रम भारत के 50 से अधिक प्रमुख शहरों में निर्धारित 200 बैठकों का हिस्सा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईटानगर में जी20 बैठक का विषय ‘रिसर्च, इनोवेशन इनिशिएटिव, गैदरिंग’ था और इसे राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।इस महीने की शुरुआत में ची के विदेश मंत्री किन गैंग ने जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत का दौरा किया था। पिछले साल G20 की अध्यक्षता संभालने के बाद, भारत ने कहा कि वह G20 को देश के सभी कोनों में ले जाएगा. संयुक्त राष्ट्र की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि बैठकें सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News