सोनम वांगचुक की एक अपील से डरा चीन, अब भारत को दे रहा नसीहत

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों से भारत चीन के बीच चल रह सीमा विवाद अब थमता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों देश शांतिपूर्ण रूप से इस मुद्देे को सुलझाने में सहमत हो गए हैं। भारत को लगातार आंख दि​खा रहे चीन का अचानक नरम होना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसके पीछे सोनम वांगचुक की एक अपील भी मुख्य वजह मानी जा रही है। चीनी मीडिया ने खुद सोनम वांगचुक ने खुद इसका जिक्र किया है।  

PunjabKesari

या है। 

मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में लिखा कि सोनम वांगचुक जिनके काम को 3 इडियट फिल्म में सराहा गया है वह वीडियो पोस्ट करके भारतीयों से चीनी सामान का विरोध करने की बात कर रहे हैं। ऐसा भारतीय राष्ट्रवादी ताकतों के उकसावे पर किया जा रहा है। दरअसल लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों में तनातनी के बीच सोनम वांगचुक ने चीन को सबक सिखाने के लिए 'बुलेट नहीं वॉलेट' का मंत्र दिया था। 

PunjabKesari

सोनम बांगचुक वही शख्‍स है जिनके चरित्र पर सुपरहिट फिल्‍म ''थ्री ईडियट्स" केंद्रित है। उन्होंने हाल ही में लद्दाख से लगी सीमा पर चीनी सेना के आक्रामक रुख के जवाब में चीन में बने सामान का बहिष्‍कार करने की अपील करते हुए कहा था कि चीन के खिलाफ युद्ध भारतीय सेना के अलावा लोगों द्वारा चाइनीज कंपनियों के बॉयकॉट से भी जीता जा सकता है। एक वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए वांगचुक ने लिखा कि अपने वॉलेट की पावर का इस्तेमाल करिए। उन्होंने कहा था कि चीन में बने सामानों के साथ एक सप्ताह में सॉफ्टवेयर और एक साल में चीनी हार्डवेयर का बहिष्कार करें। 

PunjabKesari

चीन ने अपने लेख में लिखा कि भारत की कुछ अति-राष्ट्रवादी पार्टियां लगातार चीन को बदनाम करने की साजिश रचती रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है, लेकिन हम भारत को समझाना चाहते हैं कि ये घाटे का सौदा है और ऐसा मुमकिन भी नहीं है। चीन ने सोनम वांगचुक द्वारा जारी किए गए वीडियो और 'रीमूव चाइनीज ऐप' नाम की एप्लीकेशन को लेकर भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News