चीन ने मोदी की अमरीका यात्रा बारे कही ये हैरानीजनक बातें !

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 03:06 PM (IST)

बीजिंगः चीन के सरकारी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा को सफल और भारत के लिए बहुत ही फायदेमंद बताया है। चीन के सरकारी अखबार ने हैरानीजनक तरीके से दोनों देशों की तारीफ में लिखा है कि व्हाइट हाऊस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से दोनों देशों के संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए है। मोदी की यात्रा को लेकर चीन के एक सरकारी अखबार ने इस संबंध में लेख लिखा है।
PunjabKesari
समाचार एजैंसी सिन्हुआ ने लिखा कि बराक ओबामा के समय भारत और अमरीका के संबंध मजबूत हुए थे। अखबार ने आगे लिखा कि मोदी और ट्रंप की हालिया मुलाकात ने इन संबंधों को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। मोदी के इस दौरे को चीनी विशेषज्ञों ने भी शानदार बताया है। समाचार एजेंसी ने इस लेख में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपतियों जॉर्ज बुश और बिल क्लिंटन का भी जिक्र किया है। सिन्हुआ ने आगे लिखा की मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने पाक पर भी दबाव बनाने की कोशिश की और 26/11 के मुंबई हमले और पठानकोट में हुए आतंकी हमले के दोषियों को भी सजा देने के लिए दबाव बनाया है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News