डोकलाम के पास चीन की फिर हलचल, सरकार ने किया अलर्ट!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 09:26 AM (IST)

नई दिल्ली: चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन ऑफ आर्मी (पी.एल.ए.) ने डोकलाम के पास के इलाके में फिर से अपनी हलचल शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने यह खुफिया रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी है जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि डोकलाम के पास के सीमावर्ती इलाके में चीनी सेना की ओर से नई तरह की हलचल देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों की सीमा पर चीनी सेना अपने अग्रणी दस्तों की सुरक्षा के लिए खास तरह से दीवार बनाने का काम कर रही है। इस दीवार को चीन की पूरी सीमा पर जगह-जगह देखा जा सकता है। इस सुरक्षा दीवार को कई बार लगाया और हटाया जा सकता है। यह इलैक्ट्रोमैग्नेटिक शील्ड युक्त और रॉकेट रोधी दीवार है। इसमें हल्के और छोटे सामानों का इस्तेमाल किया गया है जिसे आसानी से कहीं भी लाया-ले जाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News