भारत पर अमेरिकी टैरिफ का चीन ने किया विरोध, कहा- ''हम भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं''

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत पर अमेरिका द्वारा भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने के मामले में अब चीन खुलकर भारत के समर्थन में उतर आया है। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग (Xu Feihong) ने गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी और अमेरिका को "धौंसिया" करार दिया।

राजदूत फेइहोंग ने कहा कि, “अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है और इससे भी ज्यादा टैरिफ की धमकी दी है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है। चुप्पी केवल धमकाने वालों को बढ़ावा देती है, और चीन भारत के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।”

अमेरिका पर जमकर बरसे चीनी राजदूत

फेइहोंग ने अमेरिका की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका अब टैरिफ को एक सौदेबाजी के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने वर्षों तक मुक्त व्यापार (Free Trade) का लाभ उठाया, लेकिन अब जब दूसरे देश आगे बढ़ रहे हैं, तो वह टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।”

'भारत और चीन मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं'

चीन के राजदूत ने भारत-चीन आर्थिक सहयोग की संभावना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश एक-दूसरे के बाजारों के लिए दरवाज़े खोलें, तो यह क्षेत्रीय और वैश्विक व्यापार पर सकारात्मक असर डालेगा। “भारत आईटी, सॉफ्टवेयर और बायोमेडिसिन में मजबूत है, जबकि चीन इलेक्ट्रॉनिक्स और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ रहा है। अगर दोनों प्रमुख बाजार जुड़ते हैं, तो इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा।”

फेइहोंग ने यह भी कहा कि भारत से ज्यादा से ज्यादा वस्तुओं को चीनी बाजार में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, और साथ ही उन्होंने भारत से यह उम्मीद भी जताई कि चीनी कंपनियों को भी भारत में उचित व्यापारिक माहौल मिलेगा।

अमेरिका ने क्यों लगाया 50% टैरिफ?

हाल ही में अमेरिका ने भारत से आने वाले कुछ उत्पादों पर कुल 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इनमें से 25% टैरिफ को ‘रेसिप्रोकल’ यानी जवाबी कर बताया गया है, जबकि बाकी 25% टैरिफ रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है। अमेरिका का आरोप है कि भारत, रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे परोक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध में आर्थिक मदद दे रहा है। ये टैरिफ 27 अगस्त 2025 से लागू होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News