चीन के नए पत्रकारों को वीजा देगा भारत

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 01:51 AM (IST)

नई दिल्ली: चीन की समाचार एजैंसी शिन्हुआ के 3 पत्रकारों के वीजा को आगे नहीं बढ़ाने से उपजे विवाद को लेकर भारत ने स्पष्ट किया कि इन पत्रकारों को आपत्तिजनक आचरण के कारण हटाया गया है और उनकी जगह समाचार एजैंसी यदि नए पत्रकार भेजेगी तो उन्हें वीजा एवं अन्य सहायता सुलभ कराई जाएगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि इन पत्रकारों के वीजा के नवीकरण के समय उनके आचरण को लेकर कुछ ऐसे मुद्दे सामने आए जो वीजा के नियमों के प्रावधानों के अनुरूप नहीं थे। उन्होंने बताया कि इस बारे में विदेश मंत्रालय ने शिन्हुआ को पूरे मामले की जानकारी दी थी और इसे लेकर वह चीन के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News