चीनी मीडिया की भारत को धमकी, किसी भी तरह के टकराव के लिए तैयार है चीन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 08:36 AM (IST)

बीजिंग: चीन और भारत में सीमा को लेकर तनाव जारी है। वहीं चीनी मीडिया इस मुद्दे को ज्यादा ही उछाल रहा है। चीनी मीडिया की तरफ से हर रोज नए-नए बयान और धमकियां आ रही हैं। चीनी मीडिया ने एक बार फिर से भारत को चेतावनी देते हुए लिखा कि चीन किसी भी तरीके के टकराव के लिए तैयार है, डोकलाम के मुद्दे पर चीन युद्ध से पीछे नहीं हटेगा अगर ऐसा हुआ तो भारत को इस टकराव का भुगतान भुगतना पड़ेगा।

चीन ने कहा कि भविष्य में होने वाले सभी तरह के टकरावों के लिए तैयार रहना चाहिए। भारत अगर कई जगहों से मुश्किलों का सामना कर रहा है तो उसे LAC पर भी टकराव का सामना करना होगा। उल्लेखनीय है कि 16 जून से बढ़े तनाव के बाद से ही चीनी मीडिया लगातार इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है। हाल ही में चीनी मीडिया की ओर से चीन की सेना द्वारा गोलीबारी का अभ्यास करते हुए वीडियो भी जारी किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News