डोकलाम विवाद के बाद पहली बार आज भारत दौरे पर चीन के रक्षा मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 11:39 AM (IST)

बीजिंग: चीन के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल वेई फेंगे आज से नई दिल्ली का चार दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। डोकलाम विवाद के बाद उनका भारत का यह पहला दौरा होगा। चीन ने कहा है कि भारत के साथ उसके संबंधों में सैन्य सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले साल के डोकलाम विवाद के बाद दोनों सेनाओं के बीच संवाद और माहौल सुधारने के लिए दोनों पक्षों के अधिकारियों द्वारा इसे महत्वपूर्ण दौरा बताया जा रहा है।
PunjabKesari
जनरल वेई अपने दौरे पर अपनी समकक्ष निर्मला सीतारमण से गहन चर्चा करेंगे। इस साल इन दोनों के बीच यह दूसरी मुलाकात होगी क्योंकि निर्मला अप्रैल में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के समय बीजिंग में उनसे मिली थीं।
PunjabKesari
जनरल वेई की यात्रा को विस्तृत द्विपक्षीय दौरा माना जा रहा है जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच इस साल की अनौपचारिक बातचीत के बाद संबंधों में वृहद सुधार के तहत सैन्य संबंधों को मजबूत करना है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News