PM Modi को बच्चों ने दिखाया टैलेंट, किसी ने सुनाई कविता, किसी ने बजाया ढोल, देखें Video
punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 09:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान सरकारी स्कूल के छात्रों के एक समूह से बातचीत की। अपने स्कूल की वर्दी पहने, छात्रों ने प्रधानमंत्री को घेर लिया । प्रत्येक छात्र ने मोदी के सामने गायन, योग प्रदर्शन और संगीत वाद्ययंत्र बजाने की अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। एक छात्र ने शिव तांडव गाया। एक अन्य ने संगीत वाद्ययंत्र बजाने के लिए मोदी से संस्कृत में अनुमति मांगी।
जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 7, 2022
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमनिनादवड्डमर्वयं
चकार चंडतांडवं तनोतु नः शिवः शिवम।।
वाराणसी में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अक्षय पात्र मध्यान्ह भोजन रसोई का शुभारंभ करने के पश्चात् स्कूल के बच्चों साथ भेंट की। pic.twitter.com/7816QIl5J9
मोदी की अनुमति पर बच्चे ने ढोल बजाया। एक छात्र ने प्रधानमंत्री के सामने योगाभ्यास किया, मोदी ने उसका उत्साहवर्धन किया। एक अन्य छात्र ने स्वच्छता के महत्व पर कविता सुनाई। उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदी के पीछे से बच्चों की बातचीत देख रहे थे। जब प्रधानमंत्री ने बच्चों से पूछा कि क्या वे रोजाना सफाई और व्यायाम करते हैं, जिस पर उन्होंने एक स्वर में ‘हां सर' कहा। प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा, ‘‘आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आप में से हर एक बहुत प्रतिभाशाली है।'' प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का