कर्नाटक सरकार का बड़ा ऐलान: सरकारी स्कूलों में बच्चों को सप्ताह में छह दिन मिलेंगे अंडे और केले
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आगामी वर्ष में भी 1,500 करोड़ रुपये का निवेश मध्याह्न भोजन योजना में जारी रखेगी। इस योजना का उद्देश्य कर्नाटक के 53 लाख स्कूली बच्चों में कुपोषण को कम करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत पहले बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडे या केले दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है। यह कार्यक्रम 2025-26 तक जारी रहेगा और इसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से बढ़ाया गया है।
स्वास्थ्य पाउडर वितरण में भी बढ़ोतरी
सिद्धरमैया ने यह भी बताया कि पहले रागी स्वास्थ्य पाउडर को बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दिया जाता था, लेकिन अब इसे सप्ताह में पांच दिन दिया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का 25 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि बाकी राशि श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी।
सिद्धरमैया ने यह भी घोषणा की कि राज्य के 16,347 स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत रसोई के नए बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे और रसोई को आधुनिक बनाने के लिए 46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कदम बच्चों को बेहतर खाना उपलब्ध कराने और योजना को और प्रभावी बनाने के लिए उठाया जा रहा है।