बचपन की यादें दिमाग में छुपी रहती हैं, लेकिन हम नहीं कर पाते हैं याद: अध्ययन

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क। क्या आपको लगता है कि आपके पास बचपन की कोई यादें नहीं हैं? तो आप गलत हैं। एक नए अध्ययन में यह पाया गया है कि हमारे मस्तिष्क में बचपन की यादें भी होती हैं हालांकि हम उन्हें याद नहीं कर पाते। येल विश्वविद्यालय में हुए एक शोध से पता चला है कि मस्तिष्क का एक हिस्सा जिसे हिप्पोकैम्पस कहा जाता है बचपन में सूचनाओं को संजोता है। जब वयस्क होने पर वही जानकारी हमारे सामने आती है तो हम उसे पहचान सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Railway ने शुरू किया नया सिस्टम, जनरल और रिजर्व सीटों की संख्या से डेढ़ गुना अधिक नहीं बिकेंगे टिकट

 

वहीं इस अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने चार महीने से लेकर दो साल की उम्र तक के बच्चों को एक नया चेहरा, वस्तु या दृश्य दिखाया। फिर बाद में कुछ नई और पुरानी छवियों को बच्चों के सामने रखा गया। इसके बाद शोधकर्ता निक ब्राउन ने कहा कि जीवन के पहले कुछ सालों में मस्तिष्क सूचनाओं को संजोकर रखता है जिसे बाद में हम पहचान सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु मेले में आसमान से बरसी आफत, गिरा 150 फीट ऊंचा रथ, देखें Video

 

इस शोध से यह निष्कर्ष निकला है कि हालांकि हम बचपन की यादों को याद नहीं कर पाते लेकिन हमारा मस्तिष्क इन यादों को बचाकर रखता है और भविष्य में हमें इन पर प्रतिक्रिया देने की क्षमता होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News