भगवान से ऊंचा दर्जा पाने वाली मां बनी जल्लाद: बच्चे ने पैंट में कर दी पॉटी, मां का खून खौला और फिर...
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के अलेप्पी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 22 सितंबर को चार साल का बच्चा खेलते-खेलते अपनी पैंट गंदा कर बैठा। यह बात उसकी मां को इतनी नागवार गुजरी कि वह आपा खो बैठी। गुस्से में उसने रसोई से गरम लोहे का चम्मच उठाया और मासूम के शरीर को दाग दिया। बच्चे की चीखें घर में गूंजती रहीं, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा।
मां ने गढ़ा झूठा किस्सा
बता दें कि जब बच्चे की हालत अगले दिन बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां मां ने डॉक्टरों को झूठ बताया कि बच्चा गलती से गरम चूल्हे पर बैठ गया। हालांकि, इस बीच अस्पताल में ही बच्चे के दादा-दादी ने सच्चाई का खुलासा कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
इस बीच कनाकाकुन्नू थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
परिवार की मांग और जांच जारी
बच्चे के दादा-दादी ने भावुक होकर कहा, “जिस मां ने अपने ही बेटे के साथ इतना अमानवीय व्यवहार किया, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का इलाज जारी है और हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि अब सभी की निगाहें इस मामले की जांच और कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।