तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पीएम मोदी को बताया बड़ा नेता

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 10:26 PM (IST)

चेन्नई:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के नेताओं के बीच ‘बड़ा नेता' करार दिया तथा दूसरे भारत चीन अनौपचारिक सम्मेलन के लिए मामल्लापुरम का चुनाव करने को लेकर उन्होंने धन्यवाद दिया। एक बयान में उन्होंने मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच दो दिवसीय सम्मेलन के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों और व्यक्तियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘ सर्वप्रथम मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सम्मेलन के वास्ते ऐतिहासिक मामल्लापुरम का चुनाव करने के लिए तमिलनाडु के लोगों की ओर से धन्यवाद देता हूं।'

उन्होंने कहा कि दुनिया के नेताओं के बीच बड़े नेता मोदी ने मामल्लापुरम का चुनाव कर वैश्विक परिदृश्य में तमिलनाडु का कद ऊंचा कर दिया है। इससे दुनिया का ध्यान राज्य की ओर गया है। मोदी और शी ने शुक्रवार एवं शनिवार को यहां अपना दूसरा अनौपचारिक सम्मेलन किया तथा आतंकवाद एवं कट्टरपंथ जैसे विविध मुद्दों पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक शो के माध्यम से इन नेताओं का मनोरंजन करने वाले कलाकारों, उनका स्वागत करने वाले लोगों तथा अच्छी सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस विभाग को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने इस सम्मेलन की तैयारी में शामिल रहे मंत्रियों एवं विभिन्न सरकारी विभागों को भी धन्यवाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News